नेहा राठौर को दी गई नोटिस सरकार तत्काल वापस ले: IPF
लखनऊ
योगी सरकार द्वारा भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को दी गई नोटिस की ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने प्रस्ताव लेकर कड़ी निंदा की है. आइपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. आर. दारापुरी ने प्रस्ताव के बारे में प्रेस को जारी बयान में कहा कि नेहा सिंह राठौर का उत्तर प्रदेश के बुलडोजर राज के बारे में गाया गया गाना यूट्यूब पर मौजूद है और उसे सभी लोगों ने देखा है. उस गाने में समाज में वैमनस्य फैलाने जैसी कोई भी बात नहीं है. यह योगी सरकार के बुलडोजर राज की आलोचना है जिसे सरकार बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. दरअसल सरकार संविधान में दी गई बोलने की आजादी पर प्रतिबंध लगाना चाहती है जो लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है. इसलिए लोकतंत्र के हित में सरकार को तत्काल प्रभाव से नोटिस वापस लेनी चाहिए और कानपुर देहात के प्रशासन को कहना चाहिए कि वह नेहा सिंह राठौर के दमन से बाज आए.