बैकफुट पर सरकार: अब रक्षा मंत्रालय में भी अग्निवीरों को 10 प्रतिशत का आरक्षण
नई दिल्ली:
केंद्र सरकार की सेना में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना उसके लिए जी का जंजाल बनती जा रही है और यही वजह है कि उसको भावी अग्निवीरों के लिए आरक्षण जैसी घोषणाएँ करनी पड़ रही हैं , सुबह ही गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सुरक्षा बलों में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की थी और दोपहर बाद रक्षा मंत्रालय ने भी अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत रिज़र्वेशन की घोषणा कर दी यानि एक ही दिन में 20 प्रतिशत आरक्षण।
जानकारी के मुताबिक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से भी इस फैसले को मंजूरी मिल गई है. इससे पहले ‘अग्निवीरों’ को CAPF और असम राइफल्स में 10% आरक्षण देने का फैसला किया गया है. इसी के साथ अभ्यर्थियों को आयुसीमा में भी छूट देने का फैसला किया गया. गृहमंत्री कार्यालय ने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है.
बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत सैनिकों की भर्ती चार साल के शार्ट टर्म के लिए संविदा आधार पर की जाएगी. इस योजना के तहत तीनों सेनाओं में इस साल करीब 46,000 सैनिक भर्ती किए जाएंगे. चयन के लिए पात्रता आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होगी जो बढाकर इस साल 23 वर्ष कर दी गयी है और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा.