भारत सरकार माल बेचने में व्यस्त है, कृपया कोरोना से अपनी सुरक्षा स्वयं करें: राहुल गाँधी
टीम इंस्टेंटखबर
कोरोना की संख्या में इज़ाफ़े को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने देश की जनता से खुद अपना ख्याल रखने की अपील की क्योंकि मोदी सरकार इस समय सेल में व्यस्त है।
मोदी सरकार की नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन पर तंज़ कस्ते हुए राहुल ने ट्वीट किया कि कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ना चिंता की बात है, अगली लहर में गंभीर परिणामों से बचने के लिए टीकाकरण को गति देनी चाहिए। कृपया अपनी सुरक्षा स्वयं करें क्योंकि भारत सरकार इस समय माल बेचने में व्यस्त है.
गौरतलब है कि भारत में गुरुवार को बीते 24 घंटों में कोरोना के 46,164 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में कोरोना संक्रमण में लगभग 22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।