सरकार ने बढ़ाई सलमान की सिक्योरिटी
टीम इंस्टेंटखबर
बॉलीवुड के भाईजान के नाम से मशहूर टाइगर सलमान खान की सुरक्षा और टाइट कर दी गयी और और इसके आदेश गृह मंत्रालय ने जारी किये हैं जिसके बाद सीबीआई की एक टीम फ़ौरन एक्टिव भी हो गयी हैं और उसने सलमान खान के घर का पूरा जायज़ा भी ले लिए है.
बता दें कि सलमान खान को यह धमकी पहली बार नहीं मिली है. इससे पहले भी 2018 में लॉरेंस बिश्नोई जो इन दिनों पंजाब में हुए सिंगर सिद्धू मूसावले की हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है और जिसे तिहाड़ जेल से पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है ने जान से मारने की धमकी दी थी. यही नहीं उसने जिसको सुपारी दी थी वह काम को अंजाम न दे सका और पकड़ा गया.
दरअसल सलमान खान के पापा सलीम खान रोज़ सुबह पार्क में टहलने के लिए जाते हैं, कल भी जब वह पार्क में टहलने गए तो उन्हें पार्क की एक बेंच पर एक पत्र मिला जिसमें धमकी दी गयी थी कि सलमान का हाल भी मूसावाला जैसा होगा। सलीम खान ने वह पत्र पुलिस को सौंप दिया जिसके बाद पुलिस एक्शन में आयी यही और इस मामले में तेज़ी से जांच कर रही है, हालंकि यह नहीं मालूम कि यह चिट्ठी किसकी तरफ से आयी है और इसलिए पुलिस किसी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मीडिया में आयी चिट्ठी में लिखा था “सलीम और सलमान कहँ बहुत जल्द आपका मूसेवाला होगा। इसके साथ ही GBLB लिखा था.