अफ़ग़ानिस्तान में सरकार का गठन, मुल्ला मोहम्मद हसन बने प्रधानमंत्री
टीम इंस्टेंटखबर
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व में अमारत इस्लामी सरकार का गठन हो गया है, मुल्ला मोहम्मद हसन को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. नयी सरकार के गठन और कैबिनेट की घोषणा तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की.
मुल्ला अब्दुल गनी को उपप्रधानमंत्री घोषित किया गया है, मुल्ला याकूब को रक्षा मंत्रालय, सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्रालय और मुल्ला अमीर खान मुत्ताकी को विदेश मंत्रालय की ज़िम्मेदारी दी गयी है.
मुल्ला हबीबुल्लाह अखुंदजादा अफ़ग़ानिस्तान के अमीरुल मोमिनीन होंगे और सरकार का मार्गदर्शन और संरक्षण करेंगे।
जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि पंजशीर में शांति है, जंग का खत्म हो गया है. अब किसी को भी हालात बिगाड़ने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.
पंजशीर में पाकिस्तान के हस्तक्षेप को तालिबान प्रवक्ता ने अफवाह और विरोधियों दुष्प्रचार बताया। मुजाहिद ने कहा कि हमने 20 वर्षों तक सुपर पावर अमेरिका के कब्ज़े के खिलाफ संघर्ष किया है, हमें कोई भी बाहरी हस्तक्षेप मंज़ूर नहीं.
मुजाहिद ने कहा कि तालिबान में सभी क्षेत्रो, सभी भाषाओँ और सभी ग्रुपों के लोग मौजूद हैं, तलबान में सबकी नुमाइंदगी है, देश का हर व्यक्ति इस मुल्क का प्रतिनिधि है. हम लोगों के बीच कोई भेदभाव या मनमुटाव नहीं है. सभी लोगों के साथ बराबरी का बर्ताव होगा।