सरकार ने कोरोना के मामले दोबारा बढ़ने की जताई आशंका
टीम इंस्टेंटखबर
कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंकाओं के बीच स्वास्थ्य विभाग ने आज फिर कोरोना के मामले दोबारा बढ़ने की आशंका जताई है। मंत्रालय का कहना है कि महामारी के मामले घटने की गति धीमी है जो चिंता का कारण है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी, लव अग्रवाल ने कहा, “कोरोना के मामलों के साप्ताहिक औसक में लगातार गिरावट आ रही है लेकिन अगर हम इन मामलों में कमी की दर की तुलना पहले से करें तो यह एक बड़ी चिंता है। हम इस बारे में राज्यों से बातचीत कर रहे हैं।”
पिछले चार सप्ताह में लगभग 22 जिलों में कोरोना के नए मामलों की प्रति दिन की संख्या बढ़ी है। इनमें सबसे अधिक सात जिले केरल के हैं। इसके बाद मणिपुर में पांच और मेघालय में तीन जिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि महामारी का खतरा बरकरार है क्योंकि दुनिया के कई देशों में इसके मामले बढ़ रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि इसे लेकर लोग थक सकते हैं लेकिन वायरस नहीं। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के उपायों का पालन करने का निवेदन किया।