पॉलिसी उल्लंघन पर गूगल ने प्ले स्टोर से Paytm ऐप को हटाया
गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम (Paytm) ऐप को हटा दिया है. अभी पेटीएम से जुड़े दूसरे ऐप्स जैसे पेटीएम फॉर बिजनेस, पेटीएम मॉल, पटीएम मनी और कुछ दूसरे ऐप्स डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इसे हटाने के पीछे पॉलिसी के उल्लंघन का दावा किया गया है. पेटीएम ने मामले में अभी टिप्पणी देने से इनकार कर दिया है और कहा है कि कंपनी मामले की जांच के बाद बयान जारी करेगी.
ऐप अभी ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. गूगल ने ऐप को हटाने का कोई कारण नहीं बताया है. इस ऐप को भारत में लाखों यूजर्स ने डाउनलोड किया है. हालांकि, गूगल ने आज अपने ब्लॉग पोस्ट में कंपनी की गैंबलिंग (जुआ) को लेकर पॉलिसी का उल्लेख किया था.