ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन टेस्टिंग के अच्छे नतीजों से बढ़ी आशाएं
लंदन: ब्रिटेन में शुरुआती परीक्षण में कोरोना वायरस के टीके ने त्वरित प्रतिरोधक प्रतिक्रिया (Quick resistance) दी। अनुसंधानकर्ताओं ने इस बात की जानकारी दी। ब्रिटिश रिसर्चर्स ने वैक्सीन की टेस्टिंग अप्रैल में शुरू की थी। सैकड़ों लोगों की टेस्टिंग के दौरान वैक्सीन ने अच्छे नतीजे दिखाए हैं। ऐसे शुरुआती ट्रायल केवल सेफ्टी की जांच के लिए किए जाते हैं, लेकिन इस मामले में किस तरह का इम्यून सिस्टम (immune system) तैयार हो रहा है, उसे भी देखा जा रहा है।
नौ करोड़ खुराक खरीदने के समझौते
वहीं, ब्रिटेन सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए तैयार हो रहे टीकों की नौ करोड़ खुराक खरीदने के संबंध में उसने समझौतों पर दस्तखत (MoU) किये हैं।
अग्रणी दवा कंपनियों से भागीदारी
मंत्रिमंडल में शामिल भारतवंशी केंद्रीय मंत्री आलोक शर्मा (alok sahrma) ने कहा कि सरकार ने अग्रणी दवा और टीका कंपनियों-फाइजर, बायोएनटेक और वलनेवा के साथ महत्वपूर्ण भागीदारी की है। ये कंपनियां कोरोना वायरस के उपचार के लिए टीका तैयार कर रही हैं। शर्मा ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर टीका तैयार करने का प्रयास चल रहा है और हमने ब्रिटेन के नागरिकों को जल्द से जल्द असरदार टीका मुहैया कराने के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया है।’’