सोना 270 रुपये गिरा, चांदी भी नीचे आयी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली में आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 270 रुपये की गिरावट के साथ 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 270 रुपये की गिरावट के साथ 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव भी आज 320 रुपये की गिरावट के साथ 71,780 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घटकर 1,964 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव भी घटकर 23.80 डॉलर प्रति औंस रह गया। रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के ओपेक के आश्चर्यजनक फैसले से महंगाई को लेकर चिंता बढ़ेगी। इससे अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व अपना आक्रामक रुख बरकरार रख सकता है। इस वजह से कॉमेक्स में सोने की कीमतों में सोमवार को एशियाई कारोबारी घंटों में गिरावट देखी गई। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी बांड प्रतिफल अधिक रहने से रुपये में गिरावट आई।