पूरे देश में एजुकेशन फर्नीचर का पोर्टफोलियो बढ़ाएगा गोदरेज इंटेरियो
गोदरेज समूह की प्रमुख कंपनी, गोदरेज एंड बॉयस ने घोषणा की है कि उसके घरेलू और संस्थागत खंड में भारत के अग्रणी फर्नीचर समाधान ब्रांड, गोदरेज इंटेरियो, ने शिक्षा खंड में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना का अनावरण किया है। गोदरेज इंटेरियो, शुरुआत से अब तक 16,000 शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ चुका है और ब्रांड, उनकी फर्नीचर संबंधी अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करता है। वित्त वर्ष ‘23 में, ब्रांड ने एजुकेशन फर्नीचर खंड में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। यह प्रगति, भारत सरकार द्वारा निर्धारित दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो 29 जुलाई, 2020 को लॉन्च की गई नई शिक्षा नीति में शामिल है। यह शिक्षा नीति, प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा (अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन) में सुधार और सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ, देश के युवाओं के लिए उज्जवल भविष्य का संदेश देती है। गोदरेज इंटेरियो ने इस शैक्षिक क्रांति में योगदान करते हुए, वित्त वर्ष 2023 में लगभग 2,00,000 स्कूल फर्नीचर की आपूर्ति के लिए तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और जम्मू और कश्मीर की सरकारों के साथ सहयोगात्मक प्रयास किए। ब्रांड अपनी बाज़ार उपस्थिति को मज़बूत करने के लिए समर्पित है और एजुकेशन (शैक्षिक) फर्नीचर खंड में परिकल्पना से लेकर क्रियान्वयन तक शुरू से आख़िर तक का (एंड-टू-एंड) समाधान प्रदान करता है। इसके अलावा, गोदरेज इंटेरियो के 100 प्रतिशत उत्पाद, घरेलू और स्थानीय मूल्य वर्द्धक संसाधनों से तैयार होते हैं और इस तरह यह सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ दृष्टिकोण में योगदान करता है, जिससे देश में वहनीय फर्नीचर वाले परितंत्र (इकोसिस्टम) को बढ़ावा मिलता है।
गोदरेज इंटेरियो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग (बी2बी), समीर जोशी ने कहा, “शिक्षा में, दुनिया के भविष्य को आकार देने की ताकत है। देश की साक्षरता दर बढ़ रही है और 2022 में बढ़कर 77.7% हो गई, जो 2011 में 73% थी। देश में, फिलहाल 25 करोड़ ( 250 मिलियन) से अधिक छात्र शिक्षा पा रहे हैं और इस लिहाज़ से भारत अन्य सभी देशों से आगे है। भारत में शिक्षा का बाज़ार वित्त वर्ष 2025 तक 225 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाने का अनुमान है।1 वर्तमान शिक्षा प्रणाली में नवोन्मेषी और समसामयिक शिक्षण और सीखने (टीचिंग-लर्निंग) की पद्धतियों के अनुरूप बदलाव, समय की मांग है और एर्गोनोमिक फर्नीचर ऐसे प्रगतिशील परितंत्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गोदरेज इंटेरियो में, शैक्षिक उद्देश्यों के लिए संस्थागत फर्नीचर, एक विशेष फोकस क्षेत्र है, जिसमें शैक्षिक अनुभव को बेहतर करने और अगली पीढ़ी को प्रगति का अग्रदूत बनने में मदद करने की क्षमता है। वित्त वर्ष 2025 के अंत तक, हमारा लक्ष्य है, वित्त वर्ष 2025 तक शैक्षिक फर्नीचर खंड में 30% बाजार हिस्सेदारी हासिल करना।