ग्लेन फिलिप का तूफानी सैकड़ा, न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज 72 रनों से हराया
दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच वेस्टइंडीज की टीम इस समय सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने के लिये न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां पर कैरिबियाई टीम ने रविवार को माउंट माउंगाई में खेले गये दूसरे टी20 मैच में एक बार फिर हार का सामना किया और कीवी टीम ने ग्लेन फिलिप के शानदार शतक की बदौलत 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। ग्लेन फिलिप ने इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगा कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया जिसकी बदौलत कीवी टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 72 रनों की बड़ी जीत हासिल की।
माउंट माउंगाई के मैदान पर खेले गये दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि कैरिबियाई टीम का यह फैसला उस पर भारी पड़ गया। ंन्यूजीलैंड के लिये मार्टिन गप्टिल (34) और सेफर्ट (18) ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 49 रन जोड़े। हालांकि अगली 4 गेंद के अंदर कीवी टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया।
यहां पर बल्लेबाजी करने आये ग्लेन फिलिप (108) ने डेन कॉन्वे (नाबाद 65) के साथ तीसरे विकेट के लिये 185 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 238 पहुंचा दिया। ग्लेन फिलिप ने अपनी पारी के दौरान 51 गेंदों का सामना किया और 10 चौके, 8 छक्कों की मदद से 108 रनों की पारी खेली, वहीं अपना दूसरा ही अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेलने उतरे डेन कॉन्वे ने 37 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 65 रनों की पारी खेली।
इस दौरान ग्लेन फिलिप ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिये सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस मामले में कॉलिन मुनरो का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी मैदान पर ही 47 गेंदों में शतक लगाने का काम किया था। वहीं फिलिप ने 46 गेंदों में यह कारनामा किया। ओवरऑल आंकड़े की बात करें तो फिलिप 12वें नंबर पर काबिज हैं।
वहीं रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रही और अपना पहला विकेट महज 10 रन पर खो दिया। इसके बाद टीम लगातार निर्धारित अंतराल पर विकेट खोती रही और 166 रन ही बना सकी और 72 रनों से मैच हार गई। कीवी टीम के लिये काइल जैमिसन और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट हासिल किये तो वहीं टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, इश सोढी और जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट हासिल किये।