लखनऊ:
उत्तर प्रदेश इनवेस्टर्स समिट 2023 के दुसरे दिन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम सब यूपी के हेल्थ में निवेश के बारे में चर्चा करने के लिए आपके बीच में आए हैं। उन्होने हेल्थ सेक्टर में आए निवेश पर कहा कि बड़ी संख्या में आपने निवेश के प्रस्ताव दिए हैं लगभग 54 हजार करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव चिकित्सा विभाग में आए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में आए हैं और चिकित्सा शिक्षा में लगभग सत्रह हजार करोड़ के प्रस्ताव हमें प्राप्त हुए हैं।

उपमुख्यमंंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूँ कि आपके हितों की सुरक्षा के लिए हमारी सरकार लगातार काम करेगी और हमारी पूरी टीम आपके संपर्क में रहेगी। लेकिन उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र के बारे में कुछ बातें आपसे चर्चा करना चाहता हूँ देश में आबादी के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य होने के नाते हमारे पास बड़ी संख्या में स्वास्थ्य क्षेत्र में विस्तार की आवश्यकता है। हम पच्चीस करोड़ लोग हैं। पचहत्तर District हैं और इन सब जगह गाँव-गाँव तक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है।

उन्होने कहा कि मै भरोसा दिलाता हूँ आप सब निश्चिंत होकर निवेश करें हर स्थिति में आपको उचित माहौल प्रदान करेगी इसके अलावा हम सब जानते हैं कि अब केंद्र की सरकार ने हमारे पच्चास बेड के जो हॉस्पिटल्स थे उनको एक्ट के तहत लाकर के ऑनलाइन आपको registration करने की सुविधा दी है इसके अलावा जो हॉस्पिटल्स हैं बड़ी संख्या में हॉस्पिटल्स होने के कारण हमने पीपीपी मोड पर भी देने का फैसला किया है जो अभी तेईस जनवरी को हमने एक प्रस्ताव आपके समक्ष रखा है आप सबको पता है मोड पर हम कुछ हॉस्पिटल देना चाहते हैं ट्रायल के बेस पर ये हुआ तो पूरे प्रदेश में हम इसको लागू करेंगे। उन्होने कहा कि हम आपको चिकित्सी व्यवस्था के अनुसार जो भी भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार मदद कर सकती है अवश्य मदद करेगी। उन्होने कहा कि हमारी टीम लगातार आपके संपर्क में रहेगी आप निवेश करें सुरक्षित निवेश रहेगा मदद के लिए हम लोग पूरी तरह तैयार हैं।