बाराबंकी: बंधे पर खेलते समय बालिका की पानी मे डूबने से मौत
रिपोर्ट–मोहम्मद ज़ैद
सूरतगंज, (बाराबंकी): बंधे पर खेल रही आठ वर्षीय बालिका का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में पहुंच गई। जिससे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई।जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रामनगर क्षेत्र के नया पुरवा निवासी वकील पुत्र मोहम्मद अब्बास के यहाँ मंगलवार को मृतिका कुमारी नगमा पुत्री सिराज निवासी खुर्दा थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर अपने मामा वकील पुत्र मोहम्मद अब्बास निवासी नया पुरवा थाना रामनगर के यहां आई हुई थी जो बंधे पर खेल रही थी और खेलते खेलते अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई सूचना पाकर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही पूरी कर शव पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया
डेढ़ वर्ष पहले बना संपर्क मार्ग कटा, निवासियों को दिक्कत
सूरतगंज बाराबंकी: विकास खंड सूरतगंज में अन जुड़ी बसावटों में कृषि विपणन सुविधाओं ग्रामीण संपर्क मार्गो का निर्माण कार्य योजना के तहत वर्ष 2018/19 में बना सूरतगंज झझरा मार्ग पर पिपरी घाट संपर्क मार्ग बनने के ढेड वर्षो में ही धस गया । पिपरी बसंतापुर के बीच करीब दस फीट मार्ग बारिश के कारण कट गया जिस से आम जन को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
पिपरी निवासी दुर्गेश यादव का कहना है की खेत से होकर पैदल तो निकला जा सकता है लेकिन गाड़ी नहीं निकल सकती हे ।गाड़ी से सूरतगंज जाने के लिए रोड कट जाने के कारण दो किलो मीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ेगी ।यही के हीरालाल,केशवराम,शिवनारायण,नीरज कुमार, शुभाष आदि ने बताया की यदि पुलिया निर्माण करा दी जाय तो रोड नहीं कटेगी ।रोड बनते समय कुछ लोगों ने पुलिया निर्माण का विरोध किया था जिसके कारण आज रोड कट गई ।