अहमदाबाद:
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के ओपनिंग मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में गुजरात को जीत के लिए 179 रन बनाने थे, जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो शुभमन गिल रहे, जिन्होंने 63 रनों की धुंआधार पारी खेली।

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी रही. रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में 37 रन की पार्टनरशिप की। राजवर्धन हैंगरगेकर ने रिद्धिमान साहा (25 रन) को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद साईं सुदर्शन (22) और शुभमन गिल ने 53 रन जोड़े, जिससे गुजरात की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई। इसके बाद सीएसके ने कुछ विकेट लेकर मैच में वापसी की कोशिश की, जिससे गुजरात का स्कोर 18 ओवर में पांच विकेट पर 156 रन हो गया।

इस दौरान गुजरात ने गिल, हार्दिक पंड्या और विजय शंकर के विकेट गंवाए। आखिरी दो ओवरों में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 23 रन चाहिए थे और मैच किसी के भी पक्ष में जा सकता था। ऐसे में राहुल तेवतिया और राशिद खान ने बड़े हिट लगाकर टीम को जीत दिलाई. तेवतिया ने 15 रनों की नाबाद पारी खेली और राशिद ने 10 रन बनाए। सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट राजवर्धन हैंगरगेकर ने लिए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने रितुराज गायकवाड़ के शानदार 92 रनों की बदौलत सात विकेट पर 178 रन बनाए। सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने तीसरे ओवर में ही डेवोन कॉन्वे (1) का विकेट गंवा दिया। कॉनवे को मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया। इसके बाद रितुराज गायकवाड़ और मोईन अली ने 36 रन की साझेदारी कर सीएसके को 50 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

रितुराज गायकवाड़ शुरू से ही अच्छी लय में दिखे। हार्दिक पांड्या पर दो चौके लगाने के बाद उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल का स्वागत लगातार गेंदों पर चौके और छक्के से किया. वहीं, मोईन अली ने भी शमी के ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया। मोईन (23) ने छठे ओवर में राशिद खान पर चौका लगाकर टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया, लेकिन अगली ही गेंद पर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को कैच दे बैठे। अगले ओवर में राशिद ने बेन स्टोक्स (07) को भी साहा के हाथों कैच करा सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन कर दिया।

रितुराज गायकवाड़ की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने हार्दिक पर लगातार दो छक्के लगाए और फिर अल्जारी जोसेफ पर तीन छक्कों की मदद से सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी बीच अंबाती रायडू (12) ने रितुराज गायकवाड़ को छोड़ा, जिन्हें लिटिल ने बोल्ड कर दिया। शिवम दुबे बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे थे और उनकी धीमी बल्लेबाजी का दबाव रितुराज गायकवाड़ पर देखने को मिला जिन्होंने अल्जारी जोसेफ की फुल टॉस पर शुभमन गिल को कैच दे दिया. उन्होंने 50 गेंदों की अपनी पारी में नौ छक्के और चार चौके लगाए।

रविंद्र जडेजा (01) भी इसी ओवर में बाउंड्री पर विजय शंकर को कैच दे बैठे। दुबे (19) ने शमी पर छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद पर राशिद खान के हाथों लपके गए। कप्तान एमएस धोनी ने 7 गेंदों में नाबाद 14 रन (एक चौका और एक छक्का) बनाकर सीएसके को 180 रन के करीब पहुंचाया।