जम्मू में जलाये गए ग़ुलाम नबी आज़ाद के पुतले
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी की अंतरकलह अब सड़कों पर दिखने लगी है। जम्मू में सोनिया गांधी को खत लिखने वाले ‘जी-23’ नेताओं में शामिल गुलाम नबी आजाद के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं, आजाद के विरोध में उनके पुतले भी जलाए गए हैं। बता दें कि पिछले दिनों गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की थी ।
पीएम को बताया था सच्चा इंसान
गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था, “कई नेताओं में बहुत सी अच्छी बातें होती हैं। मैं खुद गांव का हूं और इसे लेकर बहुत फक्र होता है। पीएम मोदी भी कहते हैं, “बर्तन मांजता था, चाय बेचता था, निजी तौर पर हम उनके खिलाफ हैं, लेकिन जो अपनी असलियत नहीं छिपाते, यदि आपने अपनी असलियत छिपाई तो आप मशीनरी दुनिया में जी रहे होते हैं।“
कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा
आज़ाद के मौजूदा बयानों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी नाराज़गी थी| जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें काफी आदर दिया है, मगर आज जब उन्हें पार्टी को समर्थन देना चाहिए तो वो भाजपा के साथ दोस्ती निभा रहे हैं। वो यहां डीडीसी चुनाव में कैंपेनिंगे के लिए नहीं आए, मगर यहां वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं।