गयास उद्दीन किदवाई शख्स नहीं शख्सियत थे: अरविंद कुमार सिंह गोप
बाराबंकी :
गयास उद्दीन क़िदवाई शख्स नहीं शख्सीयत थे, वह बड़े वकील के साथ-साथ बहुत बड़े दिल के इंसान थे, उक्त विचार पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अरविंद कुमार सिंह “गोप” ने गयास उद्दीन किदवाई की कोठी पर उनके पुत्र फ़राज़ उद्दीन किदवाई के द्वारा गयास उद्दीन किदवाई सोशल एण्ड वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष – जिला बार एसोसिएशन मलिक अमीन उद्दीन के जश्न-ए-सेहत कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए !
श्री अरविंद गोप ने आगे कहा कि गयास उद्दीन किदवाई निर्विवादित राजनेता थे उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है उनके बेटे फ़राज़ उद्दीन किदवाई बराबर अच्छे काम किया करते हैं, पिछले दिनों उन्होंने मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया था और मलिक अमीन उद्दीन का जश्न-ए-सेहत मनाना निश्चित रूप से बेहतरीन काम है मलिक अमीन उद्दीन को मैं निजी रूप से जानता हूं यह बहुत अच्छे और नेक दिल इंसान हैं इनकी बेहतर सेहत की मैं दुआ करता हूं.!
सदर विधायक सुरेश यादव ने कहा कि इस घर से मेरा दिल का रिश्ता है गयास चचा मुझे फ़राज़ से कम स्नेह नहीं देते थे, मलिक अमीन उद्दीन मेरे गांव के बड़े भाई और सदैव मेरे हमदर्द रहे हैं मैं उनकी लंबी आयु की दुआ करता हूं.!
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला बार के पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित ने कहा कि चचा गयास उद्दीन हमको बहुत मानते थे और यह वह घर है जहां कोई ना कोई बहाने से प्रोग्राम होता रहता था, उस परंपरा को फ़राज़ ने शुरू किया है जिसकी इनको बधाई व मलिक अमीन उद्दीन एक अच्छे अधिवक्ता और नेक दिल इंसान हैं मेरी दुआ है कि यह हमेशा सेहतमंद रहे..!
कार्यक्रम के शुरू में गयास उद्दीन किदवाई के बेटे फ़राज़ उद्दीन किदवाई ने सभी आए हुए मेहमानों का स्वागत किया और कहा कि मेरी बहुत दिन से ख्वाहिश थी कि बाराबंकी के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ बैठा जाए, अमीन भाई दिल की बीमारी के बाद सेहतयाब हुए और जश्न-ए-सेहत का प्रोग्राम बन गया, आप सब मेरे एक बुलावे पर आए इसका शुक्रिया मैं करता हूं, हम दोनों भाईयों को आपका ऐसे ही स्नेह, प्यार मिलता रहे..! प्रोग्राम का सफ़ल संचालन हुमायूँ नईम खान ने किया.!
कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार वर्मा, जगत बहादुर सिंह, सुरेंद्र सिंह “बब्बन”, भारत सिंह यादव, रघुराज वर्मा, दिलीप गुप्ता, रमनलाल द्विवेदी, सरवर अली खान, अलीम किदवाई, डॉ विकास यादव, तालिब नजीब कोकब, रेहान कामिल किदवाई, यासिर अरफात किदवाई, चौधरी काशिफ, फ़ारूक़ अय्यूब, देवी शरण गुप्ता, सुरेंद्र सिंह वर्मा, धर्मेंद्र यादव, डॉ कुलदीप सिंह, दानिश सिद्दीकी एडवोकेट, ताज बाबा राइन, मनोज कुमार वर्मा “मन्नू”, नसीम कीर्ति, मो. आसिफ, तैय्यब बब्बू, लल्ला यादव, कामता यादव, उमेर किदवाई, प्रीतम वर्मा, एस.एम. हरीस, अनीस खान, प्रदीप सिंह, अनवार अल्वी, फजल इमाम मदनी, नैय्यर जमाल, आफाक़ अली, हशमत उल्ला, प्रदीप गौतम, सुरेश गौतम, जफ़र अहमद, उबेद उल्ला क़िदवाई, चौधरी वकार, चौधरी अदील, धनंजय शर्मा “डब्बू”, अनवर महबूब, शमीम फ़न्ने, मोहम्मद कैस, चौधरी सुहेल, नीरज वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे! इस अवसर पर समाज की सेवा करने वाले प्रसिद्ध डॉक्टर फर्रुख किदवाई व ग़ज़ाली नोमानी का भी अभिनंदन किया गया।