ग़ाज़ियाबाद: ज़मीन के लिए प्रॉपर्टी डीलर ने तीसरी पत्नी की हत्या करवाई, गिरफ्तार
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लोनी में सुपारी देकर पत्नी की हत्या कराने के आरोप में एक प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी उसकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रही है।
उसकी पत्नी की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि हाजी सलीम ने अपनी पत्नी दिव्या राणा की हत्या की साजिश रची और इसके लिए भाड़े के हत्यारे को बुलाया, क्योंकि दिव्या लोनी के चिरोड़ी में 12 एकड़ जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रही थी जिसे सलीम बेचना चाह रहा था।
सलीम ने संजीव को हत्या की सुपारी दी। वह पहले उसके साथ काम कर चुका है। मंगलवार दोपहर को संजीव सलीम के दफ्तर पहुंचा और चिरोड़ी में एक प्लॉट खरीदने को लेकर पूछताछ की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि सलीम और उसकी पत्नी दिव्या संजीव को प्लॉट दिखाने के लिए अपनी कार में चिरोड़ी ले गए।
उन्होंने बताया कि सलीम गाड़ी चला रहा था, आगे वाली सीट पर दिव्या बैठी और पीछे संजीव बैठा था। नैथानी ने बताया कि जब गाड़ी प्लॉट पर पहुंची तो संजीव ने बंदूक निकाली और दिव्या की कमर में गोली मार दी। कार से उतर संजीव एक बाइक से मौके से भाग गया। उसका साथी वहां बाइक लेकर उसका इंतजार कर रहा था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के लिए सलीम को हिरासत में लिया और उसने पूरी घटना बताई, लेकिन बाद में वह बात से मुकर गया। दबाव बनाने पर सलीम ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी के कत्ल के लिए संजीव को पैसे दिए थे, क्योंकि उसे लगता था कि दिव्या चिरोड़ी की जमीन हड़पना चाहती है। दिव्या सलीम की तीसरी पत्नी थी और उन्होंने अदालत में शादी की थी। नैथानी ने बताया कि सलीम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।