जर्मनी बना चैम्पियन, टूटा बेल्जियम का सपना
FIH मेंस हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में जर्मनी ने वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से शिकस्त देकर अपना तीसरा खिताब हासिल किया है। रविवार को भुवनेश्वर में खेला गया फाइनल मुकाबला कांटे का रहा। दोनों टीमों ने फुल टाइम तक 3-3 गोल किए। इसके बाद मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट से निकाला गया। पेनल्टी शूटआउट में जर्मनी ने शानदार प्रदर्शन किया और 5-4 से शिकस्त देकर वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया।
यह जर्मनी का तीसरा विश्व खिताब है। इससे पहले टीम ने 2002 और 2006 में वर्ल्ड कप जीता था। फाइनल में बेल्जियम के फ्लोरेंट ऑबेल ने 10वें मिनट में पहला गोल दाग मुकाबले की शुरुआत की। जबकि टंगी कोसिन्स ने कुछ सेकंड के भीतर बेल्जियम की बढ़त को दोगुना कर दिया। पहले क्वार्टर में दो शुरुआती गोल खाने के बाद जर्मनी ने शानदार वापसी की।
हाफटाइम हूटर से पहले जर्मनी के निकलास वेलेन ने शानदार गोल दाग इस बढ़त को कम कर दिया। इसके बाद गोंजालो पेइलट ने तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर को सफलतापूर्वक बदलकर जर्मनी को बराबरी पर ला दिया। अंतिम क्वार्टर में प्रतियोगिता में पहली बार जर्मनी की बढ़त देखी गई। कप्तान मैट ग्रामबश ने बेल्जियम के गोलकीपर को छका बाईं ओर से शानदार गोल दागा। हालांकि, बेल्जियम के खिलाड़ी टॉम बून ने एक गोल दाग स्कोर बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ, जिसमें जर्मनी ने 5 गोल दागे, जबकि बेल्जियम की टीम 4 गोल ही दाग सकी। टीम इंडिया विश्व कप में नौवें स्थान पर रही। उसे न्यूजीलैंड से हार के बाद खिताब की दौड़ से बाहर होना पड़ा। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया ने जापान और साउथ अफ्रीका को हराकर नौंवा स्थान हासिल किया।