पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के नए डायरेक्टर बने जनरल नदीम अंजुम
टीम इंस्टेंटखबर
पाकिस्तान में सेना के जनसंपर्क विभाग से आई सूचना के अनुसार लेफ़्टीनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम को इस देश की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। लेफ़्टीनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम लेफ़्टीनेंट जनरल फ़ैज़ हमीद की जगह लेंगे जो लगभग ढाई साल इस पद पर रहे और अब उन्हें पेशावर में 11वीं कोर का कमांडर नियुक्त किया गया है।
पाकिस्तानी सेना में इसके अलावा भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। लेफ़्टीनेंट जनरल आसिम मुनीर को क्वार्टर मास्टर जनरल नियुक्त किया गया है इसी तरह लेफ़्टीनेंट जनरल मुहम्मद आमिर को कोर कमांडर गुजरांवाला नियुक्त किया गया है।
लेफ़्टीनेंट जनरल फ़ैज़ हमीद का दौर कई विवादों के लिए चर्चा में रहा। उन्होंने गत पांच सितम्बर को अचानक काबुल का दौरा किया जहां तालेबान ने सत्ता पर क़ब्ज़ा किया था। इस दौरे की तस्वीरें मीडिया में भी आईं और कथित रूप से उन्होंने अनौपचारिक रूप से मीडिया से भी बात की।
लेफ़्टीनेंट जनरल फ़ैज़ हमीद पर कथित रूप से अदालतों पर अपना प्रभाव इस्तेमाल करने का आरोप भी लगता रहा है। मुस्लिम लीग एन की नेता मरियम नवाज़ ने भी इस तरह के आरोप लगाए हैं। जनरल फ़ैज़ हमीद पर विपक्षी दलों के सेनेट में अविश्वास आंदोलन को भी नाकाम बनाने का आरोप लगा।