• करीब 23 लाख रुपए कीमत के उपकरण दान किए
  • सीएमओ ने कंपनी के प्रति जताया आभार, प्रश्त्रिर पत्र दिया

हमीरपुर
जनपद मुख्यालय से लगे कानपुर नगर के लहुरीमऊ में स्थापित नवेली पावर प्लांट में कार्यरत जनरल इलेक्ट्रिकल कंपनी ने जिला अस्पताल को जीवन रक्षक उपकरणों की खेप दान की है। इन उपकरणों की कीमत करीब 23 लाख रुपए के आसपास है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके रावत ने कंपनी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें इस मदद को लेकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

बुधवार को टीबी सभागार में आयोजित एक समारोह में कंपनी के ईएचएस मैनेजर अभिषेक मलिक, साईट मैनेजर आलोक कुमार डांगी, एचआर मैनेजर कन्हैयालाल और साईट मैनेजर प्रवीण सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके रावत को अपनी कंपनी जनरल इलेक्ट्रीकल (जीई) की ओर से दो ईसीजी मशीन, दो मल्टीपर पेशेंट मॉनीटर, दो एनेस्थीसिया मशीन, 10 एलपीएम के दो ऑक्सीजन सिलेंडर, दो बीपाप मशीन, पांच फोल्डिंग व्हीलचेयर, पांच स्ट्रीचर ट्राली, 10 फोलिंड बेड और दो आईसीयू बेड प्रदान किए।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके रावत ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में प्राइवेट कंपनियां भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं, जो कि हर्ष की बात है। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके यादव, डॉ.महेशचंद्रा, डॉ.रामअवतार, डॉ.अनूप निगम, डॉ.आरटी बनर्जी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल यादव आदि मौजूद रहे।