गावस्कर बोले-चौथा टेस्ट भी पांच दिन नहीं चलेगा
अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर से इंग्लैंड के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन एक बार फिर से बैटिंग के लिए अच्छी पिच पर भी इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए और भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए। भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने आज एक बार फिर से जबरदस्त गेंदबाजी की।
वहीं जब सुनील गावस्कर से हरभजन सिंह ने पूछा कि यह मैच कितने दिन तक चलेगा, तो इसके जवाब में गावस्कर ने कहा कि यह मैच निसंदेह पांच दिन तो नहीं चलेगा। मैच तीसरे दिन या फिर चौथे दिन तक खत्म हो जाएगा। सुनील गावस्कर ने मजाकिया लिहाजा में हरभजन सिंह से कहा कि अगर आप पांचवे दिन कहीं जाना चाहते हैं तो अपनी फ्लाइट बुक कर सकते हैं। यह मैच पांच दिन तक नहीं चलेगा।
अक्षर पटेल की तारीफ करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि अक्षर पटेल की ताकत है उनकी एक्यूरेसी, उनकी गेंदबाजी में अश्विन जैसी विविधता नहीं है। अनुभव के साथ अक्षर पटेल की गेंदबाजी में विविधता आएगा,आज उन्होंने अपनी गति को भी बदला है, ये उन्होंने जो मिश्रण किया है वो प्रशंसनीय है। इस पिच पर बहुत कुछ करने की जरूररत नहीं है, कुछ गेंद स्पिन कर रही हैं और कुछ सीधी जा रही है। उनकी तारीफ होनी चाहिए कि आज अक्षर ने अपनी गेंद की गति में भी बदलाव किया। वहीं अश्विन की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए गावस्कर ने कहा कि जिस तरह से अश्विन ने गेंद को हवा दी, विविधता दिखाई वह जबरदस्त है। बल्लेबाजों को जिस तरह से अश्निन ने चमका किया है देखने लायक थी।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जिस तरह से निराशाजनक बल्लेबाजी की उसपर गावस्कर ने कहा कि कभी-कभी क्या होता है कि आपकी जब टीम मीटिंग होती है तो वो बात करते हैं कि कैसे बैटिंग की और कैसी करनी चाहिए। रणनीति बनाई गई कि बहादुरी के साथ खेलना है। लेकिन बहादुरी दिखाने के चक्कर में जैक क्रॉली आउट हो गए। अगर ये बल्लेबाज 45 की जगह 90 या 100 करते तो बेहतर होता है और इंग्लैंड का स्कोर 250-280 तक हो सकता था। प्लानिंग को ध्यान में रखना जरूरी है लेकिन आपको गेंद के लिहाज से बल्लेबाजी करना चाहिए।