कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर
विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। पिछले दिनों उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी थी। स्ट्राइक रेट पर कोहली ने कहा- एसी बॉक्स में बैठने वाले ये सब बात करते हैं। वह खुद इस स्थिति में नहीं रहते। उन्होंने कहा था कि मैं 15 साल से ऐसा कर रहा हूं। जब टीम के लिए जैसी जरूरत होती है, मैं वैसा करने की कोशिश करता हूं।
कोहली ने इस बयान के जरिए कमेंटेटर्स और आलोचकों पर हमला बोला था, लेकिन अब वे अपने इसी बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं। दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले ऑन एयर उनके बयान की जमकर आलोचना की।
गावस्कर ने कहा- जब वह स्लॉग से पहले आउट हो जाते थे, तभी कमेंटेटर्स ने सवाल उठाना शुरू किया। कमेंटेटर्स ने उस वक्त सवाल उठाया, जब उनका स्ट्राइक रेट 118 का था। हालांकि मैं नहीं कह सकता कि दूसरे कमेंटेटर्स ने इस पर क्या कहा है, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि आप पहली बॉल पर 118 की स्ट्राइक रेट से शुरू होते हैं और 14 या 15 बॉल तक इसी स्ट्राइक रेट के साथ आउट हो जाते हैं। फिर आप इसके लिए तालियां चाहते हैं तो यह सही नहीं है।
गावस्कर ने आगे कहा कि वे बाहरी शोर की परवाह नहीं करते। कमेंटेटर या अलोचक होने के नाते वे अपनी बात को मुखरता से रखना चाहते हैं। हम जो हो रहा है, उस पर बोलने की कोशिश करते हैं। यह जरूरी नहीं कि किसी को हमारी बात पसंद आए या फिर ना आए। हम एजेंडा वाली बात नहीं करते।