अदनान
कहते हैं जीत के सब भागीदार और हार पर सभी टीकाकार, कुछ ऐसा ही हाल टीम इंडिया और कप्तान कोहली का हो रहा है. पाकिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड से जिस तरह भारत हारा है उसपर पूर्व क्रिकेट खिलाडियों के निशाने पर कप्तान कोहली आ चुके हैं. पूर्व कप्तान कपिल देव ने जहाँ मैच के बाद विराट के बयान को बचकाना कहा वहीँ पूर्व सलामी बल्लेबाज़ और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की मेन्टल स्ट्रेंथ पर ही सवाल उठा दिए.

गौतम गंभीर को लगता है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में वह मानसिक ताकत है ही नहीं जो महत्वपूर्ण मैच जीतने में आपकी मदद कर सके। इसी वजह से भारतीय टीम बड़े टूर्नामेंट में 2 साल से जरूरी मैच हार रही है।

गौतम गंभीर ने एक खेल वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि टैलेंट अपनी जगह है लेकिन जब इस तरह के मैच जीतने की बात आती है तो आपको परफॉर्म करना पड़ता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का मुकाबला क्वार्टर फाइनल की तरह से था। टीम की मानसिक मजबूती के साथ समस्याएं बनी हुई है।

गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम के पास जरूरी स्किल तो है लेकिन दुर्भाग्य से जब टीम को खड़े होने की जरूरत होती है तो वहीं पर खिलाड़ी फिसल जाते हैं और आईसीसी प्रतियोगिताओं में लंबे समय से ऐसा हो रहा है चाहे यह सेमीफाइनल हो या फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम का प्रदर्शन हो। जब भी सबसे ज्यादा मजबूत प्रदर्शन की जरूरत होती है तो खिलाड़ी नहीं कर पाते हैं।