राज्य वुशु प्रतियोगिता में गौतमबुद्धनगर बना चैम्पियन, लखनऊ तीसरे स्थान पर
लखनऊ
पारा के गैलेक्सी लाॅन में चल रही 22वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। प्रतियोगिता में ओवर आल में 104 अंकों के साथ जनपद गौतमबुद्ध नगर प्रथम स्थान पर काबिज हुआ, जबकि 64 अंकों के साथ मेरठ दूसरे स्थान रहा। वहीं 44 अंकों के साथ लखनऊ तीसरे स्थान पर रहा ।
ताओलू वर्ग में 5 स्वर्ण, 5 रजत और 2 कांस्य अर्जित कर 42 अंकों के साथ गौतमबुद्ध नगर ने प्रथम स्थान पर प्राप्त किया वहीं 6 स्वर्ण, 2 रजत लेकर कुल 36 अंक प्राप्त कर मेजबान लखनऊ द्वितीय स्थान पर रहा जबकि मेरठ ने 5 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक के साथ 29 अंक प्राप्त किया और तीसरा प्राप्त किया। आगरा की टीम 2 स्वर्ण प्राप्त कर 10 अंकों के साथ चैथे स्थान पर रही।
सांडा वर्ग में 8 स्वर्ण, 5 रजत और 7 कांस्य पदक जीत कर गौतमबुद्ध नगर प्रथम स्थान पर तो 6 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक के साथ मेरठ की टीम दूसरे व 1 स्वर्ण, 2 रजत, 2 कांस्य पदक के साथ मुजफ्फरनगर की टीम तीसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ पब्लिक स्कूल आफ प्रोफेशनल स्टडीज के निदेशक हर्षित सिंह, उत्तर प्रदेश कराते संघ के महासचिव जसपाल सिंह, उत्तर प्रदेश वुशू संघ के महासचिव मनीष कक्कड़ ने पदक विजेताओं को पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर दीपिका कक्कड़, अंजलि कक्कड़ के अतिरिक्त जिला वुशू संघ के सचिव पंकज जायसवाल आयोजन सचिव मनोज गुप्ता सहित अनेक खेल अधिकारी व खेल प्रशंसक उपस्थित रहे्