गार्मिन इंडिया ने टाटा क्लिक के साथ पेश किए स्पेशल वर्कआउट आफर
लखनऊ: त्योहारों के सीज़न की शुरूआत के साथ गार्मिन इंडिया ने आज टाटा ग्रुप के मल्टी-ब्राण्ड फिज़िकल ई-काॅमर्स प्लेटफाॅर्म टाटा क्लिक के साथ साझेदारी में Cure.Fit पर एक मेगा आफर का ऐलान किया है। टाटा क्लिक के साथ 1200 से अधिक ब्राण्ड्स जुड़े हुए हैं और 100 से अधिक भारतीय शहरों एवं नगरों में इसकी सशक्त मौजूदगी है। उपभोक्ता टाटा क्लिक पर गार्मिन स्मार्ट वाॅच खरीद सकते हैं और पूरे एक साल के लिए Cure.Fit ऐप पर सभी लाईव वर्कआउट सत्रों का लाभ उठा सकते हैं।
सीमित अवधि के लिए पेश किया गया यह आफर नवम्बर के अंत तक लागू रहेगा और फिटनैस प्रेमियों को लाभान्वित करता रहेगा| Cure.Fit Live के सब्सक्रिप्शन के ज़रिए उपभोक्ता कल्ट के सेर्टिफाईड फिटनैस कोच एवं सेलेब्रिटीज़ द्वारा संचालित एक्सक्लुज़िव मास्टर क्लासेज़ की रेंज का लाभ उठा सकेंगे। इसके तहत वे फिटनैस, डांस, मेडिटेशन, हेल्थ वीडियो एवं पाॅडकाॅस्ट के अनलिमिटेड कंटेंट को एक्सेस कर सकते हैं।
स्वास्थ्य के प्रति सजग उपभोक्ता अब गार्मिन की स्मार्ट वाॅचेज़ के साथ फिट और स्वस्थ बने रह सकेंगे, जो उन्हें अपने वर्कआउट परफोर्मेन्स का विश्लेषण करने, इसे ट्रैक करने और नीचे दिए गए 5 स्वास्थ्य संकेतकों के आधार पर अपने हेल्थ प्रोफाइल का प्रबंधन करने का मौका प्रदान करेंगी।
- हार्ट रेटः हार्ट यानि दिल शरीर की सभी गतिविधियों का आधार है। हार्ट रेट को माॅनिटर कर आप दिल की गतिविधियों पर निगरानी रख सकते हैं।
- रेस्पीरेटरी रेट: रेस्पीरेटरी रेट भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। एक स्वस्थ व्यक्ति की सामान्य रेस्पीरेटरी रेट 12 -20 सांस प्रति मिनट (brpm) होती है।
- रक्त में आक्सीजन का सैचुरेशनः रक्त में आक्सीजन का सैचुरेशन फेफड़ों के स्वास्थ्य से सीधे जुड़ा होता है। रक्त में आक्सीजन सैचुरेशन का माप(SpO2) स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण संकेतक है। यह 95 से 100 फीसदी होना चाहिए।
- नींद पर निगरानीः वायरस से लड़ने में इम्युनिटी बेहद कारगर भूमिका निभाती है। शरीर के सभी कार्य सुचारू रूप से चलते रहें, इसके लिए अच्छी नींद बेहद ज़रूरी है।
- तनाव पर निगरानीः स्थिति जितनी ज्त्रयादा तनावपूर्ण हो, उतना ही हमें अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना ज़रूरी है। गार्मिन के स्ट्रैक्स डिटेक्शन फंक्शन में हार्ट रेट वैरिएबिलिटी का उपयोग किया जाता है, जो शरीर में तनाव के स्तर को नापने में कारगर है। यह फंक्शन रोज़मर्रा में आपके तनाव को माॅनिटर करने में मदद करता है।