लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ कोर्ट परिसर में मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी सरगना संजीव उर्फ जीवा की हत्या के बाद से राज्य में प्रशासन अलर्ट मोड में है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अब कानपुर में धारा 144 लागू कर दी है.

कानपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बुधवार को कहा, कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कानपुर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.

दरअसल, बीते बुधवार गैंगस्टर संजीव को कोर्ट लाया गया जहां वकील बनकर आए एक हमलावर ने उस पर हमला कर गोली मार दी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल संजीव की मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत हमलावर को कोर्ट परिसर में ही दबोच लिया और गिरफ्तार कर लिया।

हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग की घटना में कोर्ट परिसर में मौजूद एक पुलिसकर्मी व एक बच्चे सहित एक महिला को भी चोटें आई हैं. गोली लगने से पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे मौके से तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक वे अस्पताल में घायल पुलिसकर्मी से मिलने गए थे. इस दौरान उन्होंने आरक्षक से उसका हालचाल जाना और उसके बेहतर इलाज का आदेश दिया.

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को फायरिंग की घटना के बाद तत्काल सभी जिला अदालतों में सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया था. कोर्ट परिसर में मेटल डिटेक्टर व अन्य उपकरण भी लगाए जाएंगे।