दिल्ली:
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बयान दिया है. उनका कहना है कि जो नेता महाराष्ट्र में मंत्री बनना चाहते थे वो अब दुखी हैं क्योंकि यहां भीड़ बढ़ गई है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अब उन लोगों के सूट का क्या होगा जो उन्होंने मंत्री बनने पर पहनने के लिए सिलवाए थे. दरअसल, गडकरी नागपुर विद्यापीठ शिक्षण मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ये बात कही.

इस दौरान नितिन गडकरी ने डोमेस्टिक हैप्पी ह्यूमन इंडेक्स का जिक्र किया और कहा कि ज्यादातर लोग कभी खुश नहीं होते. पार्षद इस बात से दुखी हैं कि वे विधायक नहीं बन सके, विधायक इस बात से दुखी हैं कि वे मंत्री नहीं बन सके और मंत्री इस बात से दुखी हैं कि उन्हें मंत्रालय नहीं मिला.

गडकरी ने कहा, जो लोग मंत्री बनने जा रहे हैं, वे सोच रहे हैं कि उनकी बारी कभी आएगी या नहीं, क्योंकि अभी यहां बहुत भीड़ है. वह शपथ ग्रहण समारोह के लिए अपना सूट सिलवाकर तैयार थे. अब सवाल यह है कि इन सूटों का क्या किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर कोई व्यक्ति यह स्वीकार कर ले कि उसे उसकी योग्यता से ज्यादा मिला है तो वह भी खुश रह सकता है.

बता दें, 2 जुलाई को शरद पवार को बड़ा झटका देते हुए उनके भतीजे अजित पवार समेत 9 विधायक शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे. अजित पवार राज्य के डिप्टी सीएम बन गए हैं. बाकी 8 विधायक भी शिंदे सरकार में मंत्री हैं.