बिहार में अग्निपथ पर भावी अग्निवीर, सड़कें जाम, ट्रेनों पर पथराव
नई दिल्ली:
सेना में शार्ट टर्म भर्ती के लिए मोदी सरकार की कल घोषित हुई अग्निपथ योजना का बिहार के भावी अग्निवीरों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा घोषित इस योजना के विरोध में बक्सर में युवाओं ने ट्रेन पर पथराव किया है वहीँ मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर में टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया.
मिल रही जानकारी के अनुसार आरा में भी छात्रों ने जमकर हंगामा किया. सेना अभ्यर्थियों को पुलिस और GRP के जवान समझा बुझा कर हटाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनपर कोई असर नहीं हो रहा है. बता दें कि मंगलवार को योजना की घोषणा के बाद बुधवार को बक्सर में सुबह करीब 9 बजे बड़ी संख्या में युवक रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रैक पर घेरा दाल दिया. युवकों के हंगामे के कारण जन शताब्दी एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक खड़ी रही.
इधर मुजफ्फरपुर में बुधवार को सेना अभ्यर्थियों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया और माड़ीपुर में आगजनी कर रोड जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर रोड से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक सेना के कोई अधिकारी उनकी बातों को नहीं सुनेंगे वो सड़क पर नहीं हटेंगे.तो वहीं कुछ युवकों ने पटना जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पर पथराव भी किया है.
इस योजना का विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि सांसद विधायक को 5 साल का समय मिलता है. लेकिन हमें चार साल क्यों? 4 साल बाद हम रोड पर आ जाएंगे. बता दें कि केंद्र सरकार की सेना के लिए एक अखिल भारतीय शॉर्ट टर्म सेवा युवा भर्ती स्कीम है. इसमें हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा. 17 साल से 21 साल की उम्र के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा. ये भर्तियां मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएंगी. सेना में इन्हें अग्निवीर कहा जाएगा. इनकी सैलरी 30 हजार से 40 हजार रुपए महीना होगी.