डोमिनिका में धर दबोचा गया गया भगोड़ा मेहुल, भाग रहा था क्यूबा
नई दिल्ली: भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को बुधवार देर रात हिरासत में ले लिया गया है. कुछ दिन पहले उसके लापता होने की खबरें आई थीं. एंटीगा मीडिया के हवाले से पता चला है कि डोमिनिका में CID ने उसे हिरासत में ले लिया है. एंटीगा शेल्टर से गायब होने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. मेहुल चोकसी को भारत में प्रत्यर्पण का डर सता रहा था. इस वजह से वह क्यूबा भागने की फिराक में था. मगर उससे पहले ही धर दबोचा गया है.
मेहुल चोकसी भारतीय बैंकों को चूना लगाकर फरार है। वह फिलहाल ED और CBI की वॉन्टेड लिस्ट में है। रविवार 23 मई को चोकसी के परिवार के एक सदस्य ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद से लगातार उसकी तलाश चल रही थी।
चोकसी का पता लगाने में इंटरपोल की पुलिस भी लगी हुई थी। मंगलवार रात को चोकसी के खिलाफ येलो नोटिस अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद बुधवार को उसे डॉमिनिक से पकड़ा गया। वहां की स्थानीय पुलिस अब चोकसी को एंटीगा पुलिस को सौंपने की तैयारी में है।
एंटीगा की लोकल मीडिया के मुताबिक, डॉमिनिका अब चोकसी को एंटीगा पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया में लगी है। इससे पहले एंटीगा सरकार ने इंटरपोल और दूसरी इंटरनेशनल पुलिस एजेंसी से संपर्क किया था ताकि चोकसी को तुरंत पकड़ा जा सके।
चोकसी को 2017 में एंटीगा और बरबुडा की नागरिकता मिली थी। जनवरी 2018 में भारत से भागने के बाद से ही चोकसी एंटीगा में रह रहा था।