French Open: रोलां गैरों की रानी बनीं पोलैंड की इगा
दुनिया की नंबर महिला टेनिस खिलाडी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने फाइनल में अमेरिका की 18 साल की कोको गॉफ को 6-1, 6-3 से हराकर फ्रेंच ओपन महिला एकल का अपना दूसरा खिताब जीत लिया, फाइनल जीतने के साथ ही इगा की पिछले 34 मैचों से जीत का सिलसिला भी जारी रहा, यह उनकी लगातार 35वीं जीत है.
यह 21 वर्षीय स्वियातेक के लिए दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब था, जिसने 2020 में रोलैंड गैरोस में भी जीत हासिल की थी। शीर्ष वरीय स्वियातेक दूसरी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची थीं, जबकि 18वीं वरीयता प्राप्त गॉफ का यह पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल था। स्वियातेक ने सेमीफाइनल में 20वीं रैंकिंग की कसातकिना पर 6-2, 6-1 से जीत दर्ज की थीं।
पौलेंड की वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक ने शनिवार को बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने करियर में दूसरी बार टेनिस ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में स्वियातेक ने 18 साल की अमेरिकी स्टार कोको गॉफ को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से करारी शिकस्त दी.
कोको गॉफ अपने करियर में यह तीसरी बार फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में खेल रही हैं. इससे पहले गॉफ किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकीं. यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था. कोको गॉफ का करियर में पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना इस बार टूट गया.
पौलेंड की इगा का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल था. इससे पहले उन्होंने एक बार फ्रेंच ओपन का ही फाइनल खेला था, जिसमें जीत दर्ज की थी. यह खिताब 2020 में जीता था. इस बार भी इगा ने फाइनल में जीत दर्ज की और करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया. इगा इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं.