केजरीवाल को भारी पड़ने लगी मुफ्त बिजली योजना
टीम इंस्टेंटखबर
फ्री बिजली योजना के दम पर दिल्ली में तीन बार सरकार बनाने वाले अरविन्द केजरीवाल के लिए लगता है अब मुफ्त पावर भारी पड़ने लगा है तभी तो आज उन्होंने दिल्ली के लोगों को एक ऑप्शन दिया कि जिसे बिजली सब्सिडी चाहिए सिर्फ उसे ही यह सुविधा मिलेगी, एक तरह से उन्होंने दिल्ली के संपन्न लोगों से बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील की, बिलकुल उसी तरह जैसे मोदी जी ने गैस सिलेंडर सब्सिडी छोड़ने को कहा था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरावाल ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्री बिजली पर कहा कि अब हम अब लोगों को विकल्प देंगे अगर वो फ्री बिजली योजना में सब्सिडी नहीं लेना चाहते है तो उनको सब्सिडी नहीं दी जाएगी. 1 अक्टूबर से उन्हें ही बिजली मिलेगी जो लोग सब्सिडी मांगेंगे.
बता दें कि दिल्ली में सत्ता में आने के बाद से आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्लीवासियों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली दी जा रही है. उपभोक्ताओं को वर्तमान में 200 यूनिट तक कोई बिल नहीं भरना होता है, जबकि प्रति माह 201 से 400 यूनिट बिजली की खपत पर 800 रुपये की सब्सिडी मिलती है.