मैक्रां के सत्ताकाल में फ़्रांस बहुत ख़तरनाक दौर से गुज़र रहा है: अर्दोग़ान
अलजज़ीरा टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार रजब तैयब अर्दोग़ान ने शुक्रवार को इस्तांबोल में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस संवाददाता सम्मेलन में तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोग़ान ने कहा कि मैक्रां के सत्ताकाल में इस समय फ़्रांस, बहुत ही ख़तरनाक दौर से गुज़र रहा है। उन्होंने कहा कि मैक्रां, फ़्रांस के लिए एक गंभीर संकट हैं। अर्दोग़ान का कहना था कि हम आशा करते हैं कि मैक्रां रूपी संकट से फ़्रांस को जल्द निजात मिले।
तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान की यह प्रतिक्रिया फ़्रांस की उस योजना के बाद सामने आई है जिमसें तुर्की और आज़रबाइजान गणराज्य दोनो से क़राबाख़ को औपचारिकता देने की बात कही गई है।
फ़्रांस की संसद की ओर से पेश किये गए प्रस्ताव पर तुर्की के रक्षामंत्री ख़लूसी आकार ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि फ़्रांस को इस मामले में निष्पक्ष रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस फ़्रांसीसी प्रस्ताव ने यह सिद्ध कर दिया कि यह देश, कराबाख़ संकट का समाधान नहीं बल्कि इस संकट का एक भाग है।