फ्रांस ने भी कोविशील्ड को दी मान्यता, अबतक 16 देशों में मिल चुकी है मंज़ूरी
टीम इंस्टेंटख़बर
नई दिल्ली : फ्रांस ने शनिवार को एस्ट्राजेनेका (astrazenca) कोविड वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) को अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए मान्यता दे दी । फ्रांस के अलावा 16 और यूरोपीय देशों ने कोविशील्ड को अपनी मान्यता प्रदान की है । इससे महामारी के दौरान यात्री बिना किसी असुविधा के यात्रा कर सकते हैं ।
इस पर सीरम इंस्टीट्यूट (serum institute) के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि यह यात्रियों के लिए बहुत अच्छी खबर है कि 16 यूरोपीय देशों ने प्रवेश के लिए कोविशील्ड को मान्यता दे दी है । हालांकि टीका लगाए जाने के बावजूद प्रत्येक देश में प्रवेश के लिए अपने कुछ अलग नियम हो सकते हैं ।
यूरोपीय संघ (European Union) के सदस्य राज्यों में कोविशील्ड को मान्यता देने के लिए हाल ही में व्यापक चर्चा हुई थी और इसमें कई देश वैक्सीन को मान्यता देने से इनकार कर रहे थे । जिन देशों ने कोविशील्ड क मान्यता दी है । उनमें ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, फिनलैंड, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, आयरलैंड, लातविया, नीदरलैंड, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन, स्विटजरलैंड और हाल ही में फ्रांस ने भी इसे मान्यता दे दी है ।
फ्रांस ने शनिवार को पूरी तरह से वैक्सीनेट लोगों के लिए यात्रा प्रतिबंध हटा दिया लेकिन फ्रांस के विदेश मंत्रालय की ओर से उन देशों की सख्त सलाह दी गई, जिन्हें फ्रांस ने लाल सूची में रखा है कि वे फ्रांस में यात्रा नहीं कर सकते हैं ।
भारत में कोरोना की सबसे पहली वैक्सीन के रुप में कोविशील्ड को ही आपातकालीन मान्यता दी गई थी और उसके बाद देश में बड़े पैमाने पर इसकी डोज लोगों को दी गई ।
भारत के नागरिक जिन्होंने कोविशील्ड की दोनों डोज ली है । उनके लिए ये एक अच्छी खबर है क्योंकि वे अब आसानी से इन देशों की यात्रा कर सकते हैं ।