वेस्टइंडीज टीम के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव, फिर जारी रहेगा पाकिस्तान का दौरा
स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान के दौरे पर गयी वेस्टइंडीज टीम के तीन क्रिकेटरों और एक सहयोगी स्टाफ सदस्य का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने चारों खिलाड़ियों के कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव की पुष्टि की, जिसके बाद सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, रोस्टेन चेज, शेल्डन कॉटरेल और काइल मायर्स को कोरोना संक्रमित होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर कर दिया गया है, तीनों क्रिकेटर फिलहाल आइसोलेशन में हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज के अनुसार, टीम का एक गैर-कोचिंग सदस्य भी कोविड का शिकार हुआ है।
मेहमान टीम के क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि इन चारों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं और इन सभी को टीकाकरण हो चूका है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज तय कार्यक्रम के मुताबिक जारी रहेगी।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने यह भी कहा कि पाकिस्तान आने से पहले चारों का परीक्षण सकारात्मक था, जबकि पाकिस्तान आने के बाद सदस्यों का दो बार परीक्षण किया गया था और उनकी रिपोर्ट नकारात्मक थी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 13 दिसंबर से शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 18 दिसंबर से शुरू होगी। सीरीज के सभी मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।