बाबुल सुप्रियो ने भाजपा के साथ राजनीति भी छोड़ी
जल्द देंगे सांसद के पद से इस्तीफ़ा, छोड़ेंगे सरकारी आवास
टीम इंस्टेंटख़बर
भाजपा सांसद और मोदी सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो ने आज राजनीति छोड़ने का एलान कर दिया साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी और पार्टी में नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ह एक महीने के अंदर सरकारी आवास छोड़ देंगे और एमपी पद से इस्तीफा दे देंगे.
बाबुल सुप्रियो ने ये भी कहा है कि मैं राजनीति से दूर रहकर भी अपना मकसद पूरा कर सकता हूं. पिछले कुछ दिनों से बाबुल सुप्रियो बीजेपी में कम होती भूमिका पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे.
अटकले ये लगाई जा रही हैं कि वह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. बाबुल सुप्रियो ने अपनी पोस्ट में कहा कि इससे पहले भी कई मौकों पर वह गृह मंत्री अमित शाह ने राजनीति छोड़ने की बात कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुझे कई मायनों में प्रेरित किया.
उन्होंने ये भी कहा है कि पार्टी के साथ मेरे कुछ मतभेद थे. वो बातें चुनाव से पहले ही सभी के सामने आ चुकी थीं. हार के लिए मैं भी जिम्मेदार हूं लेकिन दूसरे नेता भी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, 2014 और 2019 में बहुत बड़ा अंतर है. आज भाजपा बंगाल में मुख्य विपक्षी दल है.