पूर्व प्रवक्ता संजय झा कांग्रेस से निलंबित
नई दिल्ली: कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व प्रवक्ता संजय झा को निलंबित कर दिया है. महाराष्ट्र कांग्रेस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. संजय झा (sanjai jha) पर पार्टी विरोधी गतिविधियां और अनुशासनहीनता बरतने का आरोप लगाया गया है. इससे पहले हाल ही में उन्हें पार्टी प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था. NDTV के शो ‘लेफ्ट, राइट एंड सेंटर’ में दिखने के कुछ मिनट बाद ही महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख बालासाहेब थोराट (balasahab thorat) की तरफ से साइन किये गये लेटर में उन्हें निलंबित कर दिया गया.
बता दें कि एक दिन पहले ही संजय झा ने सचिन पायलट को अपना समर्थन दिया था. उन्होंने एक ट्वीट में सचिन पायलट (sachin pilot) की ‘मांग’ को जायज़ ठहराया और अपना समर्थन दिया था. उन्होंने पायलट की योग्यता साबित करने के लिए कुछ आंकड़े भी पेश किए थे.
संजय झा ने ट्वीट में लिखा था, ‘मैं सचिन पायलट का पूरी तरह समर्थन करता हूं. ज़रा आंकड़ों पर नजर डालिए-
राजस्थान 2013 विधानसभा चुनाव, मुख्यमंत्री- अशोक गहलोत
चुनावी नतीजे- बीजेपी- 163 सीटें, कांग्रेस- 21 (अब तक की सबसे कम सीटें)
राजस्थान 2018 विधानसभा चुनाव
नतीजे- बीजेपी 73 सीटें, कांग्रेस- 100 सीटें
एक शख्स पांच सालों तक इसके लिए मेहनत करता रहा; सचिन. लेकिन सीएम कौन बना?’