पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी हुआ कोरोना
नई दिल्लीः कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसके चपेट में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी आ गए हैं। दरअसल, प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनके संपर्क में आए लोग अपना टेस्ट करवा लें।
लोगों से अनुरोध
प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि वह एक अलग चेकअप लिए अस्पताल गए थे। इस बीच सोमवार को वह COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने उन लोगों से अनुरोध किया जो पिछले सप्ताह उनके साथ संपर्क में आए कि वे अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।
भारत में कोरोना संक्रमित 22 लाख के पार
भारत में कोविड-19 के 62,064 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 22 लाख के आंकड़े को पार कर गई।