पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सी.एल.वर्मा ने मलिहाबाद के कई गाँवों में बाँटी राहत सामग्री
राज्य मुख्यालय लखनऊ।समाजवादी नेता, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मोहनलालगंज सी.एल.वर्मा ने विधानसभा मलिहाबाद के कई गाँवों के जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री व मास्क वितरित किया विधानसभा-मलिहाबाद के गाँव- ससपन, अनीपुर, अटेर, भाई दास खेडा, अम्बरखेडा, भदोरियन खेडा, जानकीनगर, रामनगर, अलीनगर, शिवपुरी, केसरी खेडा, अटिया, रहटा, गुलरहिया, मवई कला, फत्तेहपुर , कईला खेडा, भतोइया, मनकौटी, बेल बिरवा, देवरी डाॅडा आदि गाॅवों के जरूरत मंद परिवारों को राहत सामग्री व मास्क का वितरण किया।
श्री वर्मा ने कहा जबसे कोरोना महामारी देश मे फैली है और लाॅकडाउन व्यवस्था लागू हुई है तब से वे लगातार जन सेवा में लगे हुए है।इस दौरान इन्होंने सैकडा़े लोगों को राहत सामग्री बाॅटी। साथ ही लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने का संदेश देते हुए बड़ी संख्या में मास्क का वितरण किया। आज ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि इन बातों को ही अपने जीवन में अपनाकर कोविड19 से बचा जा सकता है। इनमें किसी भी काम को करने से पहले और बाद में अपने हाथों को सेनिटाइजर व साबुन से धोना, अवाश्यक हो तो घर से बाहर जाए और मास्क जरूर पहने घर में भी सोशल डिस्टेसिंग करते हुए मास्क लगाए रखना चाहिए।
आज राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता नंदू विश्कर्मा, रघुवीर त्यागी, श्रीमती पूनम सरोज, श्रीमती सरोजनी अम्बेडकर , शत्रोहन मौर्या , मुस्तफा अली , निर्भय रावत , नेहा रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।