दिल्ली के पूर्व LG का दावा, सपा बना रही है सरकार
टीम इंस्टेंटखबर
दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने एनडीटीवी से बात करते हुए ने दावा किया है कि इस बार यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.
नजीब जंग ने कहा कि पिछले 6 महीने में सोच कर लगा कि सपा आगे रही है. उन्होंने ये भी दावा किया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव से आगे नहीं हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ जिलों के 59 क्षेत्रों में चौथे चरण में 59.67 प्रतिशत वोट डाले गए। इस चरण में चार मंत्रियों सहित 624 प्रत्याशियों की किस्मत फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया है। इन नौ जिलों की 59 सीटों में से 51 भाजपा गठबंधन के पास थीं। चार पर समाजवादी पार्टी तथा दो-दो पर बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी।
चौथे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दांव पर है उनमें प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (लखनऊ कैंट), मंत्री आशुतोष टंडन (लखनऊ पूर्वी) पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा (सरोजिनी नगर), उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल (हरदोई) शामिल हैं. इसके अलावा नेहरू-गांधी परिवार का ‘गढ़’ माने जाने वाले रायबरेली में भी चौथे चरण में मतदान हुआ. यहां कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई आदिती सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चला.