जापान के पूर्व विदेशमंत्री फूमियो किशिदा बने जापान के 100वें प्रधानमंत्री
टीम इंस्टेंटखबर
जापान के पूर्व विदेशमंत्री फूमियो किशिदा अब जापान के प्रधानमंत्री नियुक्त किये गए हैं। जापान के पूर्व विदेशमंत्री किशिदा जो एक उदारवादी नेता के रूप में पहचनान रखते हैं, अब पूर्व प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा का स्थान लेंगे।
64 वर्षीय फूमियो किशिदा को लंबे समय से जापान के प्रधानमंत्री का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। किशिदा, सोमवार को जापान के प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेंगे। अपने कार्यकाल के दौरान फूमियो किशिदा पर सत्तारूढ पार्टी एलडीपी का नेतृत्व संभालने की ज़िम्मेदारी के साथ ही जापान की ख़राब हुई अर्थव्यवस्था को भी संभालना होगा।
इससे पहले जापान की सत्तारूढ पार्टी एलडीपी के महासचिव एलान कर चुके हैं कि देश के आगामी संसदीय चुनाव में एक आर्थिक पैकेज दिया जाएगा जिसका उद्देश्य कोरोना के कारण जापान की अर्थव्यवस्था को होने वाले नुक़सान की क्षतिपूर्ति करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को सक्रिय करने के प्रयास किये जाएं।