पूर्व आईपीएस असीम अरुण बीजेपी में शामिल, बोले-पार्टी जो कहेगी वो करूंगा
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव चुनाव के संग्राम में पार्टी छोड़ने पकड़ने के बीच पूर्व आईपीएस असीम अरुण आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। असीम अरुण कानपुर में पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात थे। बीते दिनों उन्होने नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में आने का ऐलान किया था।
बीजेपी ज्वाइन करने के बाद असीम अरुण ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं, संतुष्ट हूं। बीजेपी की नए नेतृत्व को विकसित करने की सोच है। वो इसे एक योजना के तरह चलाते हैं। मैं भी इसी योजना की एक कड़ी हूं। मैं पार्टी का बहुत आभारी हूं कि मुझे ये अवसर दिया। साथ ही कहा कि एक सिस्टम के तहत समस्याओं का निवारण होना चाहिए, जिस भी तरीके से पार्टी कहेगी काम करेंगे।
खबर है कि असीम अरुण कन्नौज से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। अरुण कन्नौज के ही रहने वाले हैं। इस क्षेत्र में उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है। अब चुनावी मैदान में वे उसी पहचान और अनुभव का पूरा लाभ उठाना चाहते हैं। असीम अरुण के पिता स्वर्गीय श्रीराम अरुण उत्तर प्रदेश के दो बार डीजीपी रह चुके हैं।