पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह गिरफ्तार, ज़मानत भी मिली, जातिसूचक टिप्पणी का मामला
टीम इंस्टेंटखबर
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को रविवार को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उन्हें कुछ देर बाद ही जमानत भी मिल गई. उनपर जातिगत टिप्पणी करने का आरोप था.
दरअसल, युवराज सिंह ने पिछले लॉकडाउन में रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत की थी, जिस दौरान उन्होंने यजुवेंद्र चहल के लिए एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था . इसके बाद उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के मामले में FIR दर्ज की गई थी. अब रविवार को उन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि उन्हें तुरंत ही जमानत भी मिल गई.
युवराज के इस बयान के बाद जमकर विवाद हुआ था और उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर खूब मुहिम छेड़ी गई थी. वहीं सोशल मीडिया से अलग हरियाणा के हिसार जिले में हांसी के एक वकील रजत कलसन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद युवराज के खिलाफ SC-ST कानून की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पिछले साल से ही युवराज की गिरफ्तारी की मांग ये वकील कर रहे थे.