दिल्ली:
बिहार के सासाराम जिले में रामनवमी के मौके पर भड़की सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में बीजेपी के पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया गया है. बिहार पुलिस ने गिरफ्तार बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद पर रामनवमी के दौरान दंगा भड़काने का आरोप लगाया है. शुक्रवार देर रात मिली जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को लशिकरीगंज स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है. बीजेपी के पूर्व विधायक से पहले इसी मामले में पार्टी के तीन और नेताओं ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था.

जवाहर प्रसाद बिहार के सासाराम विधानसभा क्षेत्र से 5 बार विधायक रह चुके हैं. 1990 में पहली बार विधायक बने। पिछले चुनाव में उन्होंने इसलिए चुनाव नहीं लड़ा था, क्योंकि सासाराम विधानसभा सीट जदयू के खाते में चली गई थी। राज्य के अगले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी से उनकी मजबूत दावेदारी मानी जा रही है. रामनवमी जुलूस के बाद सासाराम में हिंसा, पथराव और आगजनी के मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है.

सासाराम में रामनवमी के जुलूस के बाद हुई हिंसा और पथराव के सिलसिले में बीजेपी के 3 नेताओं ने शिवसागर थाने में सरेंडर किया था. सरेंडर करने वालों में डॉ. शिवनाथ चौधरी, सोनू सिन्हा और रॉबिन केसरी शामिल हैं. सासाराम नगर बीजेपी अध्यक्ष का पद शिवनाथ चौधरी और सोनू सिन्हा संभाल चुके हैं. रॉबिन केसरी शहर बीजेपी में भी अहम पद पर रह चुके हैं.