असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का निधन, कोरोना वायरस से हुए थे संक्रमित
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का सोमवार को गुवाहाटी में निधन हो गया. उन्होंने 5 बजकर 34 मिनट पर गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज (जीएमसीएच) में आखिरी सांस ली. असम के तीन बार के मुख्यमंत्री रह चुके 86 साल के गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था.
कोरोना वायरस से हुए थे संक्रमित
शनिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को वेंटिलेटर पर रखा गया था. गोगोई 25 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे और इसके अगले दिन उन्हें जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इसके बाद 25 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.