भारत में पहली बार एक दिन में चार हज़ार से ज़्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत
नई दिल्ली: कोरोना का प्रकोप हर दिन के साथ घातक होता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कारण सर्वाधिक मृतकों की संख्या सामने आई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4,01,078 कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं जबकि 4,187 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 18 लाख 92 हजार 676 हो गई है और वहीं मृतकों की कुल संख्या 2 लाख 38 हजार 270 हो गई है. देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 37 लाख 23 हजार 446 हो गई है.
यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोरोना संक्रमण के 4 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को 414188 नए मामले और गुरुवार को 4,12,262 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से अब तक कुल एक करोड़ 79 लाख 30 हजार 960 लोग ठीक हो चुके हैं.
पिछले 24 घंटों में देश में करीब 23 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. मंत्रालय के अनुसार अब तक 16,73,46,544 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया जा चुका है.