हरक की कांग्रेस में वापसी के लिए हरीश ने रखी गलती मांगने की शर्त
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तराखंड में कद्दावर नेता हरक सिंह रावत को मंत्री पद से हटाने के साथ ही भाजपा से निकला जा चूका है, अब उनके घर वापसी यानी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की खबरे सामने आ रही हैं, ऐसे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया है.
हरीश रावत ने कहा है कि अगर हरक सिंह रावत अपनी कांग्रेस छोड़ने की गलती मान लेते हैं तो पार्टी उनका स्वागत करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हरक सिंह अभी कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं. कई मुद्दों पर विचार करने के बाद ही पार्टी कोई निर्णय लेगी.
बता दें कि बीजेपी ने डॉ. हरक सिंह रावत को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करने के साथ ही छह साल के लिए पार्टी से भी निष्कासित कर दिया है.
हरक सिंह रावत ने 2016 में हरीश रावत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से बगावत की थी. उनके साथ उस समय नौ विधायक भी बीजेपी में शामिल हुए थे. कहा जा रहा है कि अब वो एक बार फिर कांग्रेस ज्वाइन करना चाहते हैं.