क़तर में फुटबॉल का महा मेला कल से
स्पोर्ट्स डेस्क:
दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 20 नवंबर (रविवार) से कतर में हो रही है. लगभग एक महीने तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस समेत कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं. इन टीमों को चार-चार के कुल आठ ग्रुपों में बांटा गया है.
ओपनिंग सेरेमनी 20 नवंबर को मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच होने वाले उद्घाटन मैच से पहले ठीक पहले आयोजित किया जाएगा. यह ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगी. उद्घाटन समारोह दोहा से 40 किमी उत्तर में स्थित 60,000 क्षमता वाले अल बायत स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
फीफा ने अभी तक 2022 विश्व कप उद्घाटन समारोह के लिए कलाकारों की पूरी सूची की घोषणा नहीं की है. दक्षिण कोरिया के रॉक बैंड बीटीएस के सात सदस्यों में से एक जंगकूक समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे जिसकी पुष्टि हो चुकी है. उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करने वाले अन्य नामों में कोलम्बियाई पॉप स्टार शकीरा शामिल हैं, जिन्होंने 2010 विश्व कप का आधिकारिक गीत वाका वाका गया था. वहीं म्यूजिकल ग्रुप ब्लैक आइड पीज, रॉबी विलियम्स और भारतीय अभिनेत्री नोरा फतेही के भी परफॉर्म करने की संभावना है.