पराग अग्रवाल के सीईओ बनते ही ट्विटर पर फॉलोवर्स का अपहरण
टीम इंस्टेंटखबर
ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल के पद सँभालते ही सोशल मीडिया के इस सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स को एक नयी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। भारत में कई ट्विटर यूजर्स ने गुरुवार देर रात प्लेटफॉर्म पर अपने फॉलोअर्स की संख्या में अचानक गिरावट के बारे में ट्वीट किया है। खास तौर से, ट्विटर फॉलोअर्स ड्रॉप की संख्या सैकड़ों से लेकर हजारों यूजर्स तक मानी जा रही है। सोशल मीडिया पर #फॉलोवर्सपरहमला ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स अपने फॉलोअर्स की संख्या को घटते देख, ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल पर निशाना साध रहे हैं।
अभी तक कंपनी ने साफ तौर पर फॉलोअर्स के घटने की वजह नहीं बताई है। लेकिन बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की समस्या रहे बॉट्स से छुटकारा पाने के लिए ट्विटर ऐसे क्लीन-अप एक्सरसाइज करती है। अपने प्लेटफॉर्म से स्पैम को रोकने में मदद करने के लिए कंपनी नियमित रूप से ऐसा करती है।
हालांकि इससे पहले जब ट्विटर पर यूजर्स के फॉलोअर्स कम हुए तब, ट्विटर सपोर्ट ने बताया था कि “आप समय-समय पर कुछ फॉलोवर्स की संख्या में उतार-चढ़ाव देख सकते हैं। जिन अकाउन्ट्स से हमने उनके पासवर्ड या फोन नंबर की पुष्टि करने के लिए कहा है, वे फॉलोवर काउंट में शामिल नहीं हैं जब तक कि वे पुष्टि नहीं करते हैं कि अकाउंट में दी गई जानकारी सही है। हम स्पैम को रोकने और सभी अकाउन्ट्स को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए नियमित रूप से ऐसा करते हैं।”