सरकार इवेंट से ज्यादा जनता पर ध्यान दे, सभी के लिए कोरोना वैक्सीन जुमला न बने: प्रियंका वाड्रा
नई दिल्ली: देश में कोरोना की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। अब तो हर दिन 1.5 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आने लगे हैं। इस बीच देश में वैक्सीन की कमी की खबरें आ रही हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की बात कही है। वहीं कांग्रेस ने भी सरकार वैक्सीन की कमी को लेकर सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका वाड्रा ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीन की किल्लत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
वैक्सीन जुमला न बने
कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी देश में सभी को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की वकालत की है। प्रियंका गांधी ने तंज कसते हुए कहा, ‘क्योंकि सबके लिए वैक्सीन जुमला न बने। क्योंकि सरकार इवेंट से ज्यादा जनता पर ध्यान दे। क्योंकि सबको जानने का हक है कि पीएम केयर के नाम पर इकट्ठा फंड कहां खर्च हो रहा है। क्योंकि वैक्सीन बाहर भेजने की बजाय, सरकार हर भारतीय को वैक्सीन देने पर ध्यान लगाए।’
एक लाख 69 हज़ार मामले
गौरतलब है की पिछले चोबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के एक लाख 69 हज़ार मामले आये हैं और लगभग एक हज़ार लोगों की मौत हुई है. कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के अलावा लगभग सभी गैर भाजपा शासित राज्य केंद्र से लगातार कोरोना वैक्सीन की कमी की शिकायत कर रहे हैं, वहीँ भाजपा इसे विरोधियों की राजनिति बता रही है.