“FM के ‘आर्थिक पैकेज’ एक और ढकोसला: राहुल गाँधी
नयी दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आर्थिक पैकेज ऐलान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने मोदी सरकार की तरफ से जारी राहत पैकेज को ढकोसला बताया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “FM के ‘आर्थिक पैकेज’ को कोई परिवार अपने रहने-खाने-दवा-बच्चे की स्कूल फीस पर खर्च नहीं कर सकता। पैकेज नहीं, एक और ढकोसला।”
दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड संकट से निपटने के लिए कोविड-19 प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की ऋण गारंटी योजना की घोषणा की। इसके तहत 50 हज़ार करोड़ रुपये की लोन गारंटी हेल्थ सेक्टर को, जबकि 60 हज़ार करोड़ रुपये अन्य सेक्टरों को दी जाएगी।
वित्त मंत्री ने छोटे उद्योगों को सहारा देने के लिए इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) के लिए फंडिंग में इजाफा करने का ऐलान किया है। अभी ये स्कीम 3 लाख करोड़ रुपये की है, जिसे बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ रुपये किया गया है। इस स्कीम के तहत अब तक एमएसएमई, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को 2.69 लाख करोड़ रुपये का वितरण किया जा चुका है।